ETV Bharat / state

ड्रेनेज साफ करने उतरेगी टास्क फोर्स, एप के जरिए होगी मॉनिटरिंग, युद्ध स्तर होगा काम - CLEANEST CITY INDORE TASK FORCE

इंदौर को 8वीं बार सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए 4 टास्क फोर्स गठित. 50-50 कर्मचारियों की टीम अलग-अलग वार्ड में चेंबर की सफाई करेगी.

CLEANEST CITY INDORE TASK FORCE
ड्रेनेज साफ करने उतरेगी इंदौर की टास्क फोर्स (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 23 hours ago

इंदौर: स्वच्छता के लिए तरह-तरह के इनोवेशन करने वाले इंदौर शहर में अब टास्क फोर्स का गठन किया गया है. ये टास्क फोर्स युद्ध स्तर पर शहर के पब्लिक ड्रेनेज और बैकलाइन की सफाई करेगी. जिसमें नगर निगम के 200 कर्मचारी एक जैसी ड्रेस में हर वार्ड में एक साथ चेंबर की सफाई करने उतरेंगे, जो काम पूरा करने के बाद ही मैदान से हटेंगे.

4 टास्क फोर्स की गई गठित

स्वच्छता सर्वेक्षण में आठवीं बार पहले नंबर पर आने के लिए इंदौर में तरह-तरह के नवाचार हो रहे हैं. इस क्रम में मंगलवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर नगर निगम में जल कार्य और ड्रेनेज विभाग के 200 कर्मचारियों को मिलाकर 4 टास्क फोर्स गठित की है. ये टास्क फोर्स गंदगी की शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंचेगी.

इंदौर को 8वीं बार सबसे स्वच्छ शहर बनाने 4 टास्क फोर्स गठित की गई (ETV Bharat)

महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा और जल कार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा ने निगम प्रांगण में महापौर टास्क फोर्स का शुभारम्भ किया. ये फोर्स पब्लिक टॉयलेट और कॉलोनी की बैकलाइन के चेंबर की सफाई के लिए एक साथ मैदान में उतरकर एक दिन में काम पूरा करेगी. जिससे कि कम समय में लक्ष्य आधारित काम पूर्ण किया जा सके.

50-50 कर्मचारियो की टीम एक साथ करेंगी काम

महापौर हेल्पलाइन और नगर निगम के '311 एप' पर मिलने वाली शिकायत पर तुरंत पहल की जाएगी. शहर के किसी भी क्षेत्र में ड्रेनेज चेंबर के जाम होने या चेंबर से सड़क पर पानी बहने की शिकायत पर टास्क फोर्स एक साथ मौके पर पहुंचेगी. शहर के सभी 22 जोन के वार्ड में चेंबर की सफाई का काम डी सिल्डींग मशीन, प्रेशर वाहन के माध्यम से किया जाएगा. 50-50 कर्मचारियों की टीम अलग-अलग वार्ड में चेंबर की सफाई करेगी.

एप के जरिए होगी मॉनिटरिंग

नगर निगम के 311 एप के जरिए टास्क फोर्स के काम की मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके अलावा काम पूर्ण हो जाने पर स्थानीय लोगों का फीडबैक भी लिया जाएगा. इतना ही नहीं इंदौर में अब सारे पब्लिक चैंबर की जिओ ट्रेकिंग की जा रही है, जिसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी. इसके अलावा ट्रांसपोर्ट द्वारा मौके पर आने वाली समस्या अथवा पाइपलाइन के रखरखाव और नई पाइपलाइन डालने संबंधी फीडबैक भी नगर निगम को मिल सकेगा. जिससे संबंधित क्षेत्र में ड्रेनेज की समस्या का स्थाई समाधान टास्क फोर्स के जरिए किया जा सके.

इंदौर: स्वच्छता के लिए तरह-तरह के इनोवेशन करने वाले इंदौर शहर में अब टास्क फोर्स का गठन किया गया है. ये टास्क फोर्स युद्ध स्तर पर शहर के पब्लिक ड्रेनेज और बैकलाइन की सफाई करेगी. जिसमें नगर निगम के 200 कर्मचारी एक जैसी ड्रेस में हर वार्ड में एक साथ चेंबर की सफाई करने उतरेंगे, जो काम पूरा करने के बाद ही मैदान से हटेंगे.

4 टास्क फोर्स की गई गठित

स्वच्छता सर्वेक्षण में आठवीं बार पहले नंबर पर आने के लिए इंदौर में तरह-तरह के नवाचार हो रहे हैं. इस क्रम में मंगलवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर नगर निगम में जल कार्य और ड्रेनेज विभाग के 200 कर्मचारियों को मिलाकर 4 टास्क फोर्स गठित की है. ये टास्क फोर्स गंदगी की शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंचेगी.

इंदौर को 8वीं बार सबसे स्वच्छ शहर बनाने 4 टास्क फोर्स गठित की गई (ETV Bharat)

महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा और जल कार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा ने निगम प्रांगण में महापौर टास्क फोर्स का शुभारम्भ किया. ये फोर्स पब्लिक टॉयलेट और कॉलोनी की बैकलाइन के चेंबर की सफाई के लिए एक साथ मैदान में उतरकर एक दिन में काम पूरा करेगी. जिससे कि कम समय में लक्ष्य आधारित काम पूर्ण किया जा सके.

50-50 कर्मचारियो की टीम एक साथ करेंगी काम

महापौर हेल्पलाइन और नगर निगम के '311 एप' पर मिलने वाली शिकायत पर तुरंत पहल की जाएगी. शहर के किसी भी क्षेत्र में ड्रेनेज चेंबर के जाम होने या चेंबर से सड़क पर पानी बहने की शिकायत पर टास्क फोर्स एक साथ मौके पर पहुंचेगी. शहर के सभी 22 जोन के वार्ड में चेंबर की सफाई का काम डी सिल्डींग मशीन, प्रेशर वाहन के माध्यम से किया जाएगा. 50-50 कर्मचारियों की टीम अलग-अलग वार्ड में चेंबर की सफाई करेगी.

एप के जरिए होगी मॉनिटरिंग

नगर निगम के 311 एप के जरिए टास्क फोर्स के काम की मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके अलावा काम पूर्ण हो जाने पर स्थानीय लोगों का फीडबैक भी लिया जाएगा. इतना ही नहीं इंदौर में अब सारे पब्लिक चैंबर की जिओ ट्रेकिंग की जा रही है, जिसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी. इसके अलावा ट्रांसपोर्ट द्वारा मौके पर आने वाली समस्या अथवा पाइपलाइन के रखरखाव और नई पाइपलाइन डालने संबंधी फीडबैक भी नगर निगम को मिल सकेगा. जिससे संबंधित क्षेत्र में ड्रेनेज की समस्या का स्थाई समाधान टास्क फोर्स के जरिए किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.