खाद्य विभाग ने मसाला फैक्ट्री के खिलाफ दर्ज कराई FIR - ग्वालियर खाद्य विभाग कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। निजी मसाला फैक्ट्री के संचालक पर एफआईआर हुई है. यह एफआईआर खाद्य विभाग ने दर्ज कराई है. इस फैक्ट्री से विभाग ने मिर्च पाउडर के सैंपल लिए थे. मिर्च में स्वास्थ्य के लिए घातक लाल मिर्च मिली थी. मिर्च पाउडर की जांच भोपाल लैब में की गई थी. विभाग ने ये कार्रवाई सैंपल रिपोर्ट आने के बाद की है.