दमोह में तेंदुए के हमले में 5 घायल, कैमरे में कैद हुआ हमला, सर्च ऑपरेशन जारी - Damoh attacking leopard caught on camera
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। जंगल से निकलकर गांव में घुसे एक तेंदुए ने पांच लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण सड़कों पर उतर आए. जिसके बाद जिले के कलेक्टर, एसपी, डीएफओ सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. तेंदुए का यह हमला शहर से कुछ दूरी पर देवरान गांव में हुआ जहां गांव में घुसे तेंदुए ने सुरेंद्र परिहार, मदन परिहार, राघवेंद्र ,अनीश और पूरन रैकवार को घाटल कर दिया. सभी घायलों की उम्र 25 से 30 साल के बीच है. सभी देवरान के ही रहने वाले हैं. घायलों को दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सुरेंद्र और नंदलाल की हालत गंभीर बताई जा रही है.