सीधी: चलते ट्रक मे अचानक लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक - फायर ब्रिगेड आग बुझाने में असफल
🎬 Watch Now: Feature Video
सीधी जिले की छुहिया घाटी में सड़क पर चल रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से ट्रक में लदा लाखों का माल जलकर खाक हो गया. हालांकि चालक की किसी तरह से जान बच गई. वक्त रहते ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करके चालक और परिचालक दोनों उतर गए. दोनों के हाथ- पांव लपटों की चपेट में आने से झुलस गए है. चालक और परिचालक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवा दिया गया है. ट्रक कटनी से सिंगरौली के देवसर जा रहा था. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश का, लेकिन तब तक ट्रक में लदा सारा माल जलकर खाक हो गया.