धान खरीदी केंद्रों में किसानों को हो रही परेशानी, अगले साल से नहीं बोने की कसम खाई - not to grow paddy next year
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। धान खरीदी केंद्रों में होने वाली परेशानियों से परेशान किसान अब अगली साल से धान नहीं बोने की कसम खाता हुआ दिखाई दे रहा है. किसान का कहना है कि यदि 1 सप्ताह में उनकी धान नहीं बिकती है तो वो धान की फसल की पैदावार ही नहीं करेंगे.