नंदूभैया की अंतिम यात्रा: बरसाए गए फूल, नम आंखों से दी विदाई - Nandu bhaiya
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का पार्थिव शरीर रात 2.15 बजे खंडवा पहुंचा. जहां हरसूद रोड पर अंतिम दर्शन के लिए विधायक देवेंद्र वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से अंतिम दर्शन कर नंदकुमार को श्रदांजलि दी. इस दौरान निमाड़ की खेवैया नंदूभैया, नंदु भैया अमर रहे की गूंज भी सुनाई दी. शवयात्रा के साथ विधायक देवेंद्र वर्मा सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, माणिक वाचनालय के सामने व पंधाना रोड पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा.