देवास: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, छह लाख की शराब बरामद - छह लाख की शराब बरामद
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9858571-150-9858571-1607794515774.jpg)
देवास में देसी, विदेशी शराब और हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध कंट्रोल रूम प्रभारी नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में आबकारी वृत बागली के डांगरा खेड़ा, बजरंग गढ़ , डेरी- बोरी आदि गावों में गांव के पास जंगल में स्थित नाले में कई स्थानों पर मदिरा, महुआ लहान, चलित भट्टियां, शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई, कुछ आरोपी आबकारी दल को दूर से देखकर जंगल में भाग गए. कार्रवाई में छह लाख की शराब और शराब बनाने का सामान बरमाद किया गया है.