MP में आदिवासी महिलाओं को नहीं मिल रहा आहार अनुदान योजना का लाभ! - पोहरी विकासखंड
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। पोहरी विकासखंड में प्रदेश सरकार द्वारा बैगा जनजाति, भारिया और सहरिया आदिवासी परिवारों को कुपोषण से मुक्त बनाने के लिए आहार अनुदान योजना चलाई जा रही है. कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से पात्र होने के बावजूद भी आदिवासी महिलाओं को नहीं मिल पा रहा योजना का लाभ. इस योजना का फायदा लेने के लिए पोहरी विकासखंड के कई गांव की आदिवासी महिलाएं योजना शुरू होने के 3 साल गुजर जाने के बाद भी सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रही हैं. आदिवासी महिलाओं ने बताया कि पंचायत सचिव से लेकर विकासखंड अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के पास कई बार इस योजना के लाभ के लिए आवेदन पत्र जमा कराए गए. बावजूद इसके लाभ नहीं मिल पा रहा.