शहर की बीचोंबीच आवारा घूम रहे गोवंश, हादसों का हो रहे शिकार - dewas news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8525808-78-8525808-1598172249299.jpg)
देवास। शहर में गोवंश शहर के बीचोंबीच हाइवे पर आवारा घूमता रहता है. इसे लेकर प्रशासन लगातार अनदेखी कर रही है. प्रशासन की इसी अनदेखी के चलते आए दिन गोवंश हादसे का शिकार होता रहता है. एक तरफ राजनीति दल लगातार गायों को लेकर सियासती पारा चढ़ाते रहते हैं, लेकिन हकीकत इससे एकदम परे है. यह सब बातें सिर्फ सियासत तक ही सीमित हैं. असल में गोवंश की परवाह करने वाले गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रहे हैं.