Diwali 2021: 15 हजार दीयों से जगमग हुआ श्री दादाजी धाम, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु - 15 हजार दीयों से जगमग हुआ श्री दादाजी धाम
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। दीपावली के पावन पर्व पर आमतौर पर भगवान राम और माता लक्ष्मी के मंदिर तो सजाये जाते ही हैं. वहीं खंडवा में सन्त श्री दादाजी महाराज की समाधि को भी दीपों से सजाया जाता है. मंदिर में बड़े दादाजी और छोटे दादाजी की समाधि के साथ धूनीमाई के आसपास दीप जलाए गए. ट्रस्टी मुकेश नागौरी ने बताया कि करीब तीन सौ लीटर तेल से श्रीदादाजी आश्रम में 15 हजार से ज्यादा दीप जलाए गए. इस दृश्य को देखने के लिए श्रद्धालुओं में उत्सुकता रही. मंदिर में रात्रि साढ़े आठ बजे पर्व की महाआरती हुई. इसके बाद रात 12 बजे धूनीमाई में हवन-पूजन हुआ, जिसमें सवा क्विंटल हवन-सामग्री के साथ ही सूखे मेवे की भी आहुतियां दी गईं. दरबार में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के साथ ही सेवादारों ने भी आश्रम परिसर में आतिशबाजी कर दीपावली का उत्सव मनाया.