मौत को 'न्यौता'! 2 साल से नहीं बन पाई पुलिया, लोग जोखिम उठाकर उफनता नाला कर रहे पार, देखें वीडियो - अधूरा पड़ा पुलिया निर्माण
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12568781-566-12568781-1627220398682.jpg)
विकास की रफ्तार प्रदेश में कितनी धीमी है, यह अंदाजा आप इन तस्वीरों से लगा सकते हैं. दरअसल डिंडौरी के बटौंधा-शहपुरा मुख्य मार्ग में 2 साल से पुलिया निर्माण हो रहा है, जो अभी तक पूरी नहीं हो पाया है. अब बारिश शुरू हो गई है, जिस वजह से सभी नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में बटौंधा से शहपुरा के बीच आने जाने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे हैं. प्रशासन की तरफ से जो डायवर्जन बनाया गया था, वह भी पानी में बह गया है. ऐसे में लोग लकड़ी के फट्टे के सहारे पुलिया पार करने को मजबूर हैं.