पन्ना: पवित्र पत्नी नदी में किया गया दीपदान, लिया गया नदी स्वच्छता का संकल्प - pledges for river cleanliness in Powai
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना के पवई के मां कलेही मंदिर के पास ससे बहने वाली पवित्र पत्नी नदी में हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के दूसरे दिन दीपदान किया गया. शाम 6 बजे से दीपदान प्रारंभ हुआ जो देर रात तक जारी रहा, जिसमें पवई नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से लोग परिवार सहित यहां पहुंचे और मां कलेही के दर्शन के बाद नदी में दीपदान किया. साथ ही सभी ने आरती कर संकल्प लिया कि वो नदी के जल को स्वच्छ रखेंगे.