मंत्री पर स्याही फेंकने, चप्पलों की माला पहनाने पर विवाद, आरोपी दृगपाल लोधी पर कार्रवाई के विरोध में हंगामा - damoh drigpal lodhi
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14413928-thumbnail-3x2-cut.jpg)
दमोह। जबेरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दतला निवासी दृगपाल लोधी पर धारा 110 लगाए जाने के विरोध में लोग खुलकर सामने आ गए हैं. दृगपाल लोधी वही युवक है, जिसने दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह के मुंह पर स्याही फेंकी और चप्पलों की माला पहनाने की कोशिश की थी. इस युवक के समर्थन में ग्राम बिजोरा खमरिया की दिव्या सिंह ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पर बड़ा बयान दिया है. वती ने दृगपाल का बचाव करते हुए कहा कि, उसने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे उस पर इस तरह का अन्याय किया जाए और धारा 110 लगाई जाए. युवती ने कहा कि प्रहलाद पटेल दमोह लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. वह अपने पारिवारिक मामले नहीं संभाल पा रहे हैं, तो लोकसभा क्षेत्र की जनता को कैसे संभालेंगे? पिछले सात-आठ वर्षो में उन्होंने जनता के लिए कुछ भी नहीं किया है. जालम सिंह की बहू का वीडियो सामने आने के बाद दिव्या सिंह ने यह प्रतिक्रिया दी है.