दंबगों ने रोकी दलित की बारात, खाकी के साये में घोड़ी चढ़ा दूल्हा
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। नागदा खाचरौद तहसील में धूमधाम से निकल रही दलित की बारात को गांव के ही दबंगों ने रोक दिया. गांव के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत खाचरौद पुलिस से की. फिर बाद में खचारोद पुलिस के साये बारात निकली. बताया जा रहा है कि 28 जनवरी की रात को खचारोद के गांव के दलित किसान शम्भुलाल कसौटिया के बेटे राधा किशन की बारात निकल रही थी, नाचते-गाते बारात जैसे ही गांव के सामान्य वर्ग के मोहल्ले में पहुंची तो गांव के ही दबंगों ने बारात को वहीं से वापस लौटा दिया. गांव में पहली बार ऐसी घटना हुई है, वहीं मामले को लेकर बलाई समाज ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है.
(ujjain dalit barat) (police protection to dalit barat)