शहडोल कोरोना वैक्सीन DRY RUN: देखिए कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए किन-किन प्रक्रिया से गुजरना होगा - Dry run
🎬 Watch Now: Feature Video
शहडोल। कोरोना वैक्सीन को लेकर शहडोल जिले में भी आज ड्राई रन(DRY RUN) किया गया. शहडोल जिले में तीन जगहों पर ड्राई रन किया गया, जिसमें से शहडोल मेडिकल कॉलेज में किया गया. इसके अलावा ब्यौहारी में और एक धनपुरी में ड्राई रन किया गया. मेडिकल कॉलेज में ड्राई रन को लेकर किस तरह से व्यवस्था थी और कैसे कोरोना वैक्सीन एक व्यक्ति को लगेगा, क्या-क्या प्रक्रिया होगी, टीका लगवाने के लिए किन किन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा, इसे जानने के लिए ईटीवी भारत ने बात की टीकाकरण के जिला अधिकारी और कोविड-19 के नोडल अधिकारी अंशुमन सुनारे से.