तीन सालों से अधूरा पड़ा पुल का निर्माण, ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - अधूरा पड़ा पुल निर्माण का कार्य
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। गंजबासौदा के पास ग्राम बावली के ग्रामीणों ने आज तहसीलदार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा. पिछले 3 सालों से अधूरा पड़ा पुल लोगों की समस्या का कारण बन रहा है. इस पुल के निर्माण का काम निगम ने पिछले 3 वर्ष पहले शुरू किया था जिसे अधूरा ही छोड़ दिया. जिसके बाद से पिछले 3 सालों की बरसात में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जहां पिछले साल नदी के तेज बहाव में दो युवकों की बह जाने से मौत भी हो गई थी. लेकिन प्रशासन इस घटना के बाद भी पुल निर्माण के कार्य को नजर अंदाज कर रहा है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पुल का निर्माण किया जाए.