भाजपा की रैली में स्कूली बच्चों की साइकिले देने का विरोध - bina school news
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। जिले के बीना में शासकीय मिडिल स्कूल क्रमांक-1 के प्रधानाध्यापक पिछले दिनों परीक्षा देने आए बच्चों की 26 साइकिलें भाजपा रैली में दे दी थी, जिसे लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. मामले में ब्लॉक युवक कांग्रेस और एनएसयूआई ने बीना एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.