'कॉमेडी इन डार्क' नाटक का शहीद भवन में मंचन
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। पद्म श्री स्वर्गीय बंसी कौल को समर्पित नव नृत्य नाट्य ने रंग महोत्सव के तीसरे दिन नाटक कॉमेडी इन डार्क का मंचन किया. यह आयोजन शहीद भवन में किया गया. बता दें कि यह एक अंकीय स्वांग नाटक है. नाटक अंधेरे में प्रारंभ होता है. नाटक का मंचन विवेक शर्मा, नताशा कपूर, अलीशा नायर, डिसूजा गुप्ती, मोहित पुरवाले, डीडी कपूर, रजत शर्मा, विवेक मुशरान और दीपक तोमर ने किया. इस नाटक के लेखक पीटर शेफर्ड, निर्देशक दिनेश नायक ने किया था.