महिला गोंड कलाकारों द्वारा 'नाहडोरा' चित्र शिविर प्रारंभ - जनजातीय संस्कृति
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। शहर के जनजातीय संग्रहालय में 23 से 29 दिसंबर तक चलने वाला 'नाहडोरा' महिला गोंड कलाकारों द्वारा चित्र शिविर प्रारंभ हुआ. जिसका शुभांरभ निदेशक राजेश मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर और चित्रकारों को पुष्पगुच्छ भेंट कर किया. सभी महिला चित्रकार अपनी कल्पनाशीलता और चित्र कौशल से जनजातीय संस्कृति के बोध विषय पर केंद्रित चित्रों का सृजन करेंगी. 30 महिलाओं के चित्रों के माध्यम से गोंड कलाओं के अंतर्गत विभिन्न चित्रों का सृजन करेंगे.