दो पुलिसकर्मियों को साथ ले उड़ी तेज रफ्तार कार, देखें हादसे का खौफनाक video - छिंदवाड़ा पुलिसकर्मियों को रौंदते हुई निकली कार
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा से बड़ा हादसा सामने आया है. जहां परासिया रोड मैं पॉइंट ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को टक्कर मारते हुए एक कार घर में जा घुसी इस हादसे में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, कार चालक शादी समारोह से लौट रहा था इसी दौरान उनकी कार का स्टेरिंग लॉक हो गया जिस वजह से पॉइंट ड्यूटी पर लगे आरक्षक हंसमुख सूर्यवंशी और एएसआई किशोर कुमार ऊइके को टक्कर मारते हुए कार घर में जा घुसी.