झांकियों के साथ निकाला गया डोल ग्यारस का चल समारोह - agar-malwa
🎬 Watch Now: Feature Video
आगर-मालवा। जिले के सुसनेर में डोल ग्यारस के अवसर पर श्रृद्धालुओं के द्वारा चल समारोह की शुरूआत की गई .साथ ही श्रीकृष्ण को विमान में बैठाकर नगर भ्रमण और जल विहार कराया गया. सभी श्रद्धालुओं ने अपने द्वार पर श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की, चल समारोह में बजरंग मठ अखाड़ा के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक हैरतंगेज करतब दिखाए गए. चल समारोह में बहुत से मंदिरों की झांकीयां शामिल की गईं थीं. विधायक विक्रम सिंह राणा व अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा जगह-जगह पंडाल लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. साथ ही अखाडे़ के उस्ताद का भी साफा बांधकर स्वागत किया गया.