टेसू राजा की बरात में थिरके युवा और बुजुर्ग - बरात में थिरके युवा और बुजुर्ग
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। अम्बाह में आचार्य आनन्द क्लब अपनी लोक परंपरा और विरासत को सहेजने के क्रम में आज ऐतिहासिक टेसू-झैंझी का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया और इस सामूहिक टेसूओं की बरात पोरसा चौराहा से प्रातः 10:30 बजे बैंड बाजों के साथ शुरू हुई जिसमें युवाओं से अधिक बुजुर्गों ने परंपरागत वेशभूषा धारण कर भागीदारी की. वहीं बरात का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत भी किया गया. इस अवसर पर उपस्थित सभी बुजुर्ग महिला और पुरुषों को भात स्वरूप में साफी और टेनिया आचार्य आनन्द क्लब की ओर से वितरित की गई.