मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में बुंदेली फाग की प्रस्तुति, खूब झूमे लोग
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में गायन, वादन और नृत्य गतिविधियों के प्रदर्शन की साप्ताहिक श्रृंखला "उत्तराधिकार" में बुंदेली फाग की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम की शुरुआत बुंदेली गायन के लोकप्रिय गीत "मैया मोरी अंगना आयो" से हुई. वसंत के महीने में जब पेड़ों में नए पत्ते आने लगते हैं, आम के पेड़ों में बौर लग जाते हैं और खेत सरसों के पीले फूलों से भरे दिखाई देते हैं, ऐसे मौसम के दृश्यों का गायन में इस्तेमाल किया गया है. बुंदेली फाग ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.