लंदन के मशहूर लेखक गुलशन खन्ना की याद में किताब का विमोचन और मुशायरा - Gulshan Khanna
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10183940-592-10183940-1610211443606.jpg)
विदिशा। इंतसाव पब्लिकेशन और सद्भावना मंच की ओर से सैफी लाइब्रेरी में लंदन के मशहूर शायर और कहानीकार गुलशन खन्ना की तीसरी बरसी पर आफाक सैफी की किताब 'गुलशन खन्ना यादों के आईने में' का विमोचन और मुशायरा आयोजित किया गया. इस प्रोग्राम की अध्यक्षता भोपाल के मशहूर शायर और पत्रकार जफर सहबाई ने की. यहां मुख्य अतिथि के तौर पर बद्र बासति, सुलेमान मज़ाज, शोएब अली खान, आरिफ अली आरिफ और परवीन सबा ने भाग लिया.