नर्मदा नदी में पलटी यात्रियों से भरी नाव, पति-पत्नी और दो साल का बच्चा लापता, रेस्क्यू में जुटा पुलिस बल - नर्मदा नदी में पलटी यात्रियों से भरी नाव
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13945369-thumbnail-3x2-dheer.jpg)
रायसेन। नर्मदा नदी में 9 लोगों को बैठा कर जा रही नाव अचानक पलट गई. (Boat Capsizes in Narmada River) जिसमें से 3 लोग लापता हो गए. जानकारी के अनुसार, नाव में सवार यात्री वासखेड़ा घाट से पिटरास घाट जा रहे थे. इस दौरान नाव बीच नदी में ही पलट गई. नाव में सवार पति-पत्नी सहित दो साल का बच्चा लापता हो गया जिनकी खोज की जा रही है. घटना के बाद अधिकारियों सहित रायसेन और नरसिंहपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से लापता हुए लोगों की तलाश कर रही है. मामला रायसेन जिले के थाना उदयपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि लापता हुई महिला का मायका उदयपुरा के वासखेड़ा का है.