नीली आंख वाले रसल वाइपर स्नेक को देखकर रह जाएंगे दंग, VIDEO - बैतूल में मिला नीली आंखों वाला सांप
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। क्या आपने कभी नीली आंखों वाला रसल वाइपर स्नेक देखा है. घोड़ाडोंगरी तहसील के सारनी इलाके में शुक्रवार को एक रसल वाइपर स्नेक दिखा, जिसकी आंखे नीली हैं. बेहद जहरीले रसल वाइपर को रेस्क्यू करने के बाद लोगों ने देखा कि रसल वाइपर की आंखें नीली हैं. पहली बार लोगों ने नीली आंखों वाला स्नेक देखा था. सर्प विशेषज्ञ ने रसल वाइपर की नीली आंखों और इस दुर्लभ अवस्था का राज बताया.