गरीबों के निवाले की कालाबाजारी! व्यापारियों को बेचा जा रहा PDS गेंहू, Video Viral - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13722868-thumbnail-3x2-k.jpg)
टिकमगढ़ (खरगापुर)। जिले में पीडीएस अनाज (PDS System) की कालाबाजारी (Black Marketing) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral on social media) हो रहा है. वीडियों में कैलपुरा उचित मूल्य की दुकान से सरकारी राशन की बोरिया व्यापारी के यहां लाकर बेची जा रही है. वीडियो में कैलपुरा राशन दुकान प्रबंधक सुनील नायक व सैल्समेन मनोज रैकवार द्वारा पीडीएस की बोरियों को कर्मचारियों के सहयोग से व्यापारी के यहां एक-एक कर ले जाते हुए देखा जा सकता है और व्यापारी द्वारा तुरंत बोरियों पर लगे सरकारी टेंग को हटाया जाता है. बता दें कि बोरियों पर स्टेट सिविल सप्लाई अंकित है. कालाबाजारी के खेल में प्रबंधक व सैल्समेन निगरानी रखते हैं. वीडियों में सहायक कर्मचारी 500-500 रूपए के नोट लेकर वापस आ जाता है. ग्रामीणों की मानें तो हर महीने राशन वितरण के पहले गेंहू की बोरियां ब्लैग में बेची जाती है,जिसकी शिकायत भी कई बार की गई,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती, इधर वायरल वीडियो पर एसडीएम संजय जैन से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया गया.
Last Updated : Nov 24, 2021, 6:13 PM IST