प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का 'घंटानाद', सड़कों पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन - कमलनाथ सरकार पर आरोप
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ बीजेपी 'घंटानाद' आंदोलन किया है. इस आंदोलन के जरिए बीजेपी ने प्रदेश सरकार के कामकाज और नीतियों के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया.बुधवार को नरसिंहपुर से बीजेपी राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी और मंडला से राज्यसभा सांसद संपतिया उइके के नेतृत्व में रैली निकालकर भाजपाइयों ने कई मागों और आरोपों वाला ज्ञापन मीडिया को सौंपा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार पर वादाखिलाफी का आराोप लगाया और कहा कि सरकार बदले की भावना के साथ काम कर रही है. राज्यसभा सांसद उइके ने आरोप लगाया कि जो जनकल्याणकारी योजनाएं शिवराज सरकार में चल रही थीं, उन्हें बंद कर दिया गया.