हाइवे पर निकल आया जंगल से बायसन, ट्रैफिक को रोक की तफरी - seonhi bison
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी। इन दिनों जंगल से तफरी करने जंगली जानवर बड़ी संख्या में बाहर आ रहे हैं, अभी जिले में घूम रहे टाइगर पकड़े भी नहीं गए हैं कि एक बायसन का वीडियो बायरल हो रहा जो हाइवे पर किसी ट्रैफिक अधिकारी की तरह घूम रहा और जिसके दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लगी है. सिवनी जिले के पेंच जंगल से निकल कर जंगली बायसन हाइवे की तफरी करने पहुंच गया. मदमस्त सा यहां वहां के नजारे लेता दिखा. जंगल से आए इस भैंसे को ट्रैफिक की कोई परवाह तो नहीं थी, लेकिन इस ट्रैफिक हवलदार ने दोनों तरफ का ट्रैफिक पूरी तरह से जाम कर दिया.जब मर्जी होती इस लाइन से उस लाइन में चला जाता.