झाबुआ: गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी बिरसा मुंडा की जयंती - बिरसा मुंडा की जयंती
🎬 Watch Now: Feature Video
झाबुआ। जनजाति विकास मंच द्वारा आगामी 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जन्म जयंती को जिले में गौरव दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया. जनजाति सुरक्षा मंच की एक वृहद बैठक मेघनगर में आयोजित की गई. बैठक में जनजाति समुदाय के लोगों में बढ़ते धर्मांतरण के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए इसकी रोकथाम के लिए सामाजिक स्तर पर प्रयास करने पर जोर दिया गया. बता दें, देशभर में जनजाति समुदाय के लोगों की जनसंख्या 14 करोड़ से ज्यादा है. सामाजिक आकड़ों के अनुसार बीते दो सालों में जनजाति समुदाय के दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है. धर्म परिवर्तन जनजाति समुदाय के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है, लिहाजा मंच बिरसा मुंडा की जन्म जयंती के बहाने समुदाय से अलग हुए लोगों को जोड़ने की कार्य योजना बना रहा है.