मुरैना: 50 स्कूल के 150 स्टूडेंट्स ने लिया जैव विविधता क्विज में हिस्सा - जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता मुरैना
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर वन विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में जैव विविधता को लेकर क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जिला स्तर पर चयनित टीम को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. इसके के चलते मुरैना जिले में जैव विविधता क्विज का आयोजन किया गया. जिसमें पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर आई टीमों को पुरस्कार और मेडल दिए गए. जैव विविधता को लेकर पिछले तीन दिन से लगातार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन प्रतियोगिता के माध्यम से कराया जा रहा है, जिसमें निबंध लेखन, लिखित परीक्षा और क्विज शामिल हैं.