राधा-कृष्ण पहनेंगे नोटों की पोशाक, बांसुरी, मुकुट और माला भी भारतीय करेंसी से तैयार, ईटीवी भारत में करिए दर्शन - श्री कृष्ण जन्माष्टमी का योग
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी के बरखेड़ी स्थिल राधा-कृष्ण मंदिर में भगवान नोटों से बने वस्त्र पहनेंगे. इन पोशाकों को यहां सेवा देने वाले परिवारों ने ही तैयार किया है. जिसमें 1 रुपए से लेकर 100 रुपए तक के नोट हैं, सिक्कों का भी प्रयोग किया गया है. भगवान के मुकुट से लेकर उनकी बांसुरी तक भारतीय करेंसी से तैयार की गई है. हाथ के कंगन और माला भी नोटों से ही बने हैं. कृष्ण जन्माष्टमी के बाद इन पोशाकों में लगे नोटों को आसानी से निकालकर भक्तों को प्रसाद के रूप में दिया जाएगा. जितने का नोट रहेगा भक्त उतने पैसे देकर वह नोट अपने घर ले जा सकेंगे. हिंदू मान्यता के अनुसार घर की बरकत के लिए यह नोट ले जाया जाएगा.