घर में बेटी पैदा हुई तो फुल्की वाले ने लोगों को फ्री में खिलाई फुल्की, Video देखें - ईटीवी भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। बेटे की चाह रखने वाले लोगों के लिए बेटी का प्रेम क्या होता है यह दिखाया भोपाल के अंचल गुप्ता ने. कोलार के बीमा कुंज में फुलकी का ठेला लगाने वाले अंचल के यहां बेटी पैदा हुई तो उन्होंने सभी को फ्री में गोलगप्पे खिला दिए. यह खबर जैसे ही आसपास के लोगों को लगी, तो उनके यहां फुल्की खाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक समय ऐसा आया की लाइन लगाकर लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. भोपाल के बीमाकुंज इलाके स्थित फुल्की के कई काउंटर लगे हैं. अंचल गुप्ता वहां से गुजरने वाले लोगों को फ्री में फुल्की खाने के लिए बुला रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में अंचल ने बताया कि वह अभी तक एक लाख से ज्यादा लोगों को फुल्की खिला चुके हैं.