मदद की गुहार: मंत्री के पैरों पर जा गिरा दिव्यांग - Divyang fell at feet of minister

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 19, 2021, 8:27 PM IST

भिंड। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (Ministry of Social Justice and Empowerment) दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से भिंड ज़िले के दिव्यांगों के लिए सामाजिक अधिकारिता शिविर (social empowerment camp) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान बलदेव नाम का एक गरीब दिव्यांग मंत्री ओपीएस भदौरिया के पैरों में जा गिरा. पीड़ित दिव्यांग का कहना है कि उसे मदद की ज़रूरत है, लेकिन कोई उसकी सुनवाई कर रहा है. हालांकि मंत्री के सिक्योरिटी गार्ड ने उसे वहां से उठा कर अलग किया.बलदेव ने बताया की वह शारीरिक अक्षमता की वजह से बैठ नहीं पता है, उसके पास कोई रोज़गार नहीं है. कई बार अधिकारियों से मदद की गुहार लगा चुका है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए वह मदद की आस लेकर मंत्री से मिलने आया था. शारीरिक दिव्यांगता के साथ ही उसे सरकारी योजनों का लाभ भी नहीं मिल रहा है. उसके घर में ना तो शौचालय है और नहीं अन्य सुविधाए. ऐसे में जीवन यापन के लिए उसे ट्राइसाइकिल एवं अन्य व्यवस्थाओं की दरकार है. हालांकि मंत्री भदौरिया ने जाते-जाते उसे जल्द मदद करने का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.