भारत बंद : श्योपुर में भी देखा गया भारत बंद का असर - Against agricultural laws ट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11167795-274-11167795-1616753226998.jpg)
श्योपुर। कृषि कानूनों के खिलाफ में शुक्रवार को देशभर में किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया, जिसका असर श्योपुर में देखा गया. यहां सुबह से प्रमुख बाजार सहित बोहरा बाजार बंद रहे.किसानों ने शहर में बाइक रैली निकालकर दुकानदारों से बाजार बंद करने की अपील की. नारेबाजी करते हुए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया.जिसके चलते किसानों के इस बंद को जिले में सफल माना जा रहा है.