भगोरिया पर्व का हुआ समापन, मस्ती और हुल्लड़ता के साथ लोगों ने लिया लोक नृत्य का आनंद - mp news
🎬 Watch Now: Feature Video
झाबुआ। जनजाति समुदाय द्वारा सांस्कृतिक और सामाजिक पर्व के रूप में मनाए जाने वाले भगोरिया पर्व का बुधवार को समापन हो गया है. जिले के कल्याणपुरा में भगोरिया का आखिरी मेला भर गया. जिसमें पूरे उल्लास के साथ लोग पहुंचे यहां के बाजारों से ग्रामीणों ने अपनी जरूरत का सामान खरीदा और झूला, चकरी में मनोरंजन किया. साथ ही मस्ती और हुल्लड़ता के साथ लोक नृत्य का आनंद लिया.