किसान संगोष्ठी में किसानों को बताए मृदा कार्ड के फायदे - Chemical fertilizer
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट। जिले के कुम्हारी में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. किसान संगोष्ठी में भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में दिल्ली से मुनेश शर्मा और कृषि उपसंचालक सियार गौर संगोष्ठी में पहुंचे. इस दौरान किसानों को कृषि विभाग द्वारा प्रदान किए गए मृदा कार्ड, उसके उपयोग और खेती में रासायनिक फ़र्टीलाइज़र के बजाय जैविक खेती के फायदों का महत्व बताया. मुनेश शर्मा ने संगोष्ठी में बताया कि किसान मृदा कार्ड का उपयोग अवश्य करें और यह कार्ड वैसा है जिस तरह से किसान अपनी बैंक पासबुक का उपयोग रख रखाव करते हैं. इस कार्ड के जरिये ही किसानों को शासन की सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा.