चलती ट्रेन में लूट: मालगाड़ी में से बदमाशों ने खाद और नमक को लूटा, 200 बोरियां बरामद - मालगाड़ी में बदमाशों ने डाला डाका
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। दक्षिण भारत की ओर जा रही मालगाड़ी में से बदमाशों ने खाद्य और नमक को लूट लिया. (Fertilizer Looted From Moving Train) उज्जैन के मक्सी रोड जीरो पॉइंट ब्रिज के पास रोल्स रॉयल कॉलोनी की दीवार फांद कर बदमाशों ने रेलवे की मालगाड़ी से IFFCO कंपनी की खाद्य और टाटा नमक की बोरियां चुराई. आरपीएफ को नमक और खाद की लगभग 200 बोरियां मिली है. सूचना मिलने पर आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट कुमार सहित आरपीएफ बल मौके पर पहुंचे. आशंका जताई जा रही है कि बदमाश लोडिंग ऑटो में खाद और नमक भरकर ले गए. हालांकि रेल्वे पुलिस का कहना है कि बोरियां ट्रैक पर गिर गई होगी. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.