उज्जैन: ईटानगर में अरुणाचल प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग ने "राइज़ एंड शाइन इन अरुणाचल प्रदेश" नामक विशेष कैलेंडर का अनावरण किया. इस पहल में देश की सात प्रतिष्ठित मिस इंडिया विजेताओं ने भाग लिया. जिनमें फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 का खिताब जीतने वाली उज्जैन की निकिता पोरवाल भी शामिल रहीं.
कैलेंडर का विमोचन गवर्नर ने किया
इंटानगर के दोरजी खांडू राज्य कन्वेंशन सेंटर में शनिवार को आयोजित भव्य कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनायक ने विशिष्ट अतिथि नेहा धूपिया के साथ कैलेंडर का विमोचन किया. इसके अलावा, फोटोशूट में भाग लेने वाली अन्य विजेताओं में फेमिना मिस इंडिया 2023 नंदिनी गुप्ता, प्रथम रनर-अप श्रेया पूंजा, द्वितीय रनर-अप स्ट्रेला लुवांग, फेमिना मिस इंडिया 2024 की प्रथम रनर-अप रेखा पांडे, द्वितीय रनर-अप आयुषी ढोलकिया और अरुणाचल प्रदेश से तदु लुनिया शामिल थीं.
- भूख-प्यास भी नहीं तोड़ पाई मिस इंडिया बॉडीबिल्डर का हौसला, वंदना की मोहन सरकार से बस एक मांग
- "महाकाल के सामने मिस इंडिया का भाव देखें, ताज नहीं" संत समाज ने दी पुजारी को नसीहत
प्रदेश के पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं. वहीं फेमिना मिस इंडिया निकिता पोरवाल ने इस आयोजन को बेहद खास बताया, आगे उन्होंने कहा कि "इस पहल से अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन को नई ऊंचाइयां मिलेंगी. कार्यक्रम के दौरान राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहर को भी प्रदर्शित किया गया. यह कैलेंडर अरुणाचल प्रदेश की खूबसूरती और पर्यटन स्थलों को देश-दुनिया तक पहुंचाने का एक बेहतरीन माध्यम बनेगा.