भक्तों का हाल जानने नगर भ्रमण पर बाबा महाकाल! कार्तिक माह में निकली पहली सवारी
🎬 Watch Now: Feature Video
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल समय-समय पर अपने भक्तों का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलते रहते हैं. सावन-भादो माह, दशहरा पर्व व दीपवाली के बाद सोमवार को कार्तिक-अगहन माह में बाबा महाकाल शाम 4 बजे मंदिर प्रांगण से शाही ठाठ-बाट के साथ भक्तों का हाल जानने निकलें. कोविड के नियमों के चलते विगत 2 वर्षों से बनाये गए नए रुट पर बाबा महाकाल मंदिर से बड़ा गणेश, नृसिंह घाट होते हुए शिप्रा घाट पहुंची. जहां उनका पूजन अभिषेक किया गया, जिसके बाद बाबा शिप्रा के राम घाट से रामानुजकोट आश्रम, हरिसिद्धि माता मंदिर होते हुए बड़ा गणेश व अंत में महाकाल मंदिर में सवारी लौटी.