नाट्य समारोह में हुई 'आजाद' नाटक की प्रस्तुति - Presentation of the play 'Azad'
🎬 Watch Now: Feature Video
भोापल। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग स्वराज्य संचालनालय में स्वाधीनता संग्राम व जन चेतना पर केंद्रित आदि विद्रोही नाट्य समारोह का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत नाटक 'आजाद' का मंचन हुआ. ये नाटक चंद्रशेखर आजाद पर आधारित है, इसमें कलाकारों द्वारा बड़े सही ढंग से इसकी प्रस्तुति की गई. इस नाटक के लेखक आलोक चटर्जी और डॉ श्याम सुंदर थे और इसका निर्देशन एवं परिकल्पना शोभा चटर्जी की थी.