'निरोगी काया अभियान' के जरिए व्यायाम के प्रति लोगों को किया जागरूकता - Aerobics and Exercise
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन में 'निरोगी काया अभियान' के तहत स्टेडियम ग्राउंड में एरोबिक्स और व्यायाम के जरिए व्यायाम और कसरत करवाई गई. सीएमएचओ रजनी डावर ने बताया कि निरोगिकया अभियान के तहत व्यायाम और एरोबिक के माध्यम से स्वाथ्य रहने का संदेश दिया है.