विजय दशमी पर थाने में की गई शस्त्रों की पूजा - विशेष पूजा
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। विजय दशमी पर इटारसी थाने में रखे शस्त्रों की विशेष पूजा की गई. हथियारों की साफ-सफाई कर थाने के टीआई व एसडीओपी ने विधिवत पूजा की. इस अवसर पर हथियारों के अलावा वाहनों की भी विशेष पूजा थाना परिसर में पंडित ने विधि-विधान से कराई. जिसके बाद इन्हें थाने के शस्त्रागार में रख दिया गया.