नूतन कॉलेज में पूर्व छात्रा सम्मेलन, 1972 से 2019 तक की छात्राएं हुईं शामिल - पूर्व छात्राओं का सम्मेलन आयोजित
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी के शासकीय नूतन कॉलेज में पूर्व छात्राओं का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें 1972 बैच से लेकर 2019 तक की छात्राएं शामिल हुईं. इस मौके पर पूर्व छात्राओं ने एक दूसरे से मिलकर अपने पुराने दिनों को साझा किया, कॉलेज से बेहतर शिक्षा ग्रहण करने के बाद आज वह एक अच्छे समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभा रही हैं. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की प्राचार्य ने कहा कि यहां की छात्राएं कॉलेज की नींव हैं, जो वर्तमान में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए आदर्श बन चुकी हैं, कॉलेज की पूर्व छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में कॉलेज का नाम रोशन कर रही हैं.