राज्य स्तरीय जुजित्सु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में आगर बना चैंपियन - दूसरे स्थान पर ग्वालियर
🎬 Watch Now: Feature Video
आगर मालवा। छठवीं राज्य स्तरीय तीन दिवसीय जुजित्सु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का का समापन गुरुवार को हुआ. इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 17 जिलों के लगभग 230 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. प्रतिभागियों ने आयु वर्ग और वजन समूह के अनुसार सम्मान प्राप्त किया. प्रतियोगिता चैंपियन ऑफ चैंपियन ट्रॉफी में तीसरे स्थान पर देवास, दूसरे स्थान पर ग्वालियर और चैंपियन ऑफ चैंपियन आगर मालवा जिला बना.