बड़ों के बाद अब बच्चों में अधिक फैल रहा कैंसर, मोबाइल भी बन रही एक वजह, सुनें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। बड़ों के बाद अब कैंसर बच्चों में भी फैलने लगा है. इसका बड़ा कारण बदलती लाइफस्टाइल और कम फिजिकल एक्टिविटी करना है. कैंसर विशेषज्ञ श्याम अग्रवाल के अनुसार, 11, लाख मरीज कैंसर के 1 साल में निकल कर सामने आ रहे हैं. डॉ अग्रवाल के अनुसार बच्चों में सबसे ज्यादा अक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया, ब्रेन ट्यूमर, होज्किन्ज लिम्फोमा, साकोर्मा और एंब्रायोनल ट्यूमर है. यह जानलेवा कैंसर के प्रकार हैं, जो बड़ी खामोशी से हंसते खेलते बच्चे को मौत के मुंह तक पहुंचा देते हैं.