अधिवक्ताओं ने धरना देकर जेएमएफसी कोर्ट का किया बहिष्कार - दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवांगी श्रीवास्तव
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। जिला न्यायालय में पदस्थ न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवांगी श्रीवास्तव का कोर्ट के अधिवक्ताओं ने एक बार फिर से बहिष्कार शुरू कर दिया है. एक महीने पहले भी अधिवक्ताओं ने उनकी कोर्ट का बहिष्कार किया था. उसके बाद जेएमएफसी छुट्टी पर चली गई थीं. उनके छुट्टी से लौटने के बाद गुरुवार को जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं ने उनकी कोर्ट के बाहर बेंच लगाकर धरना दिया. अधिवक्ताओं का कहना है कि शिवांगी श्रीवास्तव का वकीलों के प्रति रवैया ठीक नहीं है. आए दिन वो कोर्ट की अवमानना का मामला बनाने की धमकी देती हैं.