चोरी का 'हाईटैक' तरीका! लैपटॉप जैसी डिवाइस से खोलते हैं लग्जरी कार के दरवाजे, फिर हो जाते हैं नौ-दो ग्यारह, देखें Video - वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
कार कंपनियां भले ही एंटी थैप्ट टेक्नाेलाॅजी के दावे करती हाें, लेकिन उनकी इस तकनीक का ताेड़ भी चाेराें ने निकाल लिया है. अब वे बिना चाबी वाली फुली ऑटाेमेटिक की-लेस एसयूवी काे आसानी से चुराने लगे हैं. ताजा मामला भाेपाल के इंद्रपुरी बी-सेक्टर में साेमवार को सामने आया. यहां फर्नीचर काराेबारी अरुण जैन की मई 2017 माॅडल की 38.5 लाख रुपए की फॉर्च्यूनर घर के बाहर खड़ी थी. इस दौरान तीन चाेर आए, उन्हाेंने लैपटाॅप जैसे किसी डिवाइस को एक्टिवेट किया और कार की एंट्री काे डीकाेड कर लिया. कार की-लेस थी, इसलिए उन्हें चाबी की जरूरत नहीं पड़ी, महज 10 मिनट में उन्हाेंने कार काे स्टार्ट कर लिया और उसे लेकर फरार हाे गए. पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.