सिवनी मालवा में शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस का एक्शन - Police action in Seoni Malwa
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9471252-388-9471252-1604767242572.jpg)
होशंगाबाद में अवैध रूप से बन रही कच्ची शराब पर पुलिस का अमला कार्रवाई करने पहुंचा और 15 से 20 क्विंटल महुआ लाहन नष्ट किय, कार्रवाई के दौरान लगभग 15 लीटर कच्ची शराब भी पुलिस ने जब्त की है, लेकिन इस कार्रवाई में शराब ठेकेदार के लोग पुलिस के हमराह बने नजर आए. पुलिस की टीम से ज्यादा सक्रियता शराब ठेकेदार के लोगों की रही. मामला सिवनी मालवा तहसील का है, जहां थाना सिवनी मालवा की पुलिस टीम ने कुचबंदिया मोहल्ले में कार्रवाई की.