लॉकडाउन तोड़ने पर कार्रवाई, तहसीलदार ने बनाया मुर्गा- लगवाई उठक-बैठक - तहसीलदार ने बनाया मुर्गा
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है, इसे देखते हुए प्रशासन बेवजह बाहर निकलने और लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को तहसीलदार सरोज अग्निवंशी ने उठक-बैठक लगवाई और मुर्गा बनाया. वहीं लॉक डाउन के चलते शहर के बाजार पूरी तरह से बंद रहे. बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा, बेवजह बाहर घूम रहे लोगों पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है और चालानी कार्रवाई भी की जा रही है. शासन की पूरी टीम यहां तक खुद तहसीलदार उल्लंघन कर रहे लोगों को कान पकड़कर सबक सिखाते नजर आए. शहर के मुख्य चौराहों पर भी प्रशासन की टीम मौजूद है.